ठेकेदारों का भुगतान न होने से थम जाएगा विकास कार्य, निगम ठेकेदार कर रहे हड़ताल पर जाने की तैयारी

जगदलपुर(समग्रविश्व)। नगर निगम के  ठेकेदारों द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान नगर निगम प्रशासन के द्वारा कई माह के विलंब से किया जा रहा है। ऐसे में ठेकेदार दुखी हैं। यहां के ठेकेदारों द्वारा निगम प्रशासन से मौखिक रूप से कई बार भुगातन की मांग की जा चुकी हैं परन्तु विगत 04-05 माह से भुगतान नहीं किया गया। ठेकेदारों ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर अपनी समस्याएं रखी हैं। उनका कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो वे काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे।ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य थम सकते हैं।

ठेकेदारों ने अपने पत्र में निगम आयुक्त से अपनी मांगों से अवगत कराते कहा है कि विभिन्न मद जैसे अधोसंरचना, मरम्मत संधारण, डीएमएफटी व अन्य मद से पूर्ण हो चुके कार्यों का भुगतान नहीं किया गया है। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त भी कई माह पश्चात भी बिल प्रस्तुत नहीं किया जाता है ऐसे में भुगतान प्राप्त होने में कठिनाईयां आ रही है। अनुबंध के अनुसार 15 दिन में भुगतान करने का प्रावधान है, अमानत राशि एवं सुरक्षा निधि का 50 प्रतिशत अंतिम देयक के साथ भुगतान करना निश्चित किया गया है परन्तु उसके विपरित विभागीय उदासीनता के चलते नगदी प्रवाह प्रभावित हो रहा है।

ठेकेदारों का कहना है  कि अन्य विभागों की तुलना में रॉयल्टी की राशि की कटौती अधिक की जाती है, जिसमें संशोधन के लिए वे एक अर्से से प्रयास  कर रहे हैं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन सभी परेशानियों के उपरान्त भी ठेकेदारों को कार्यपालन अभियंता के द्वारा कार्य प्रारंभ करने नोटिस भेजा जा रहा है, जिससे समस्त ठेकेदार व्यथित है। पत्र में कहा गया है कि लम्बित भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो पूर्ण रूप से निर्माण कार्यों को बन्द कर आनिश्चत हडताल पर जाने के लिए ठेकेदार बाध्य होगे। 

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post