जिला पंचायत सीईओ ने नगर निगम के कर्मैचारियों से कहा- नगर की पेयजल व्यवस्था को रखें दुरुस्त

जिला पंचायत सीईओ ने नगर निगम के कर्मचारियों से कहा- नगर की पेयजल व्यवस्था को रखें दुरुस्त

जगदलपुर(रविश शर्मा)।   नगर निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक लेकर जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर प्रकाश सर्वे ने कहा है कि नगर के सभी वार्डों में  पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखें, जहाँ पर पेयजल से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त हो उन स्थानों में तत्काल पानी टैंकर भेजने की व्यवस्था की तैयारी रखें। श्री सर्वे ने शुक्रवार शाम जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में नगरीय क्षेत्र में गर्मी के दिनों में ड्राय होने वाले वार्डों, टैंकर की व्यवस्था, शहरी जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी चर्चा की गई। बैठक में पार्षद योगेंद्र पांडे,आलोक अवस्थी, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा, कार्यपालन अभियंता अजीत कुमार तिग्गा सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post