बस्तर बंद का असर बचेली में भी दिखा दुकानें बंद सड़के रही सूनी

 बस्तर बंद का असर बचेली में भी दिखा दुकानें बंद सड़के रही सूनी

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। बीजापुर के पीड़िया में हुई मुठभेड़ के विरोध में मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज ने एक दिवसीय बंद का ऐलान किया था। बंद का असर दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर में भी दिखा। मंगलवार की सुबह से ही नगर की दुकाने बंद रही। इस दौरान सड़कें सूनी रहीं। बंद को सभी व्यापारियों ने समर्थन दिया। बचेली के मुख्य मार्ग, हनुमान मंदिर के पास सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले कांग्रेस व जन प्रतिनिधियों विरोध प्रदर्शन करते नारेबाजी की। मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप व अन्य अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। शाम 4:00 बजे के बाद दुकान धीरे-धीरे खुलनी शुरू हुईं। बीजापुर जिले के ग्राम पीड़िया में 10 मई को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा फर्जी बताने के साथ ही उसे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर बस्तर बंद का आव्हन‌ किया गया था।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post