नए साल पर देवस्थलों पर रही श्रद्धालुओं की भीड़

 नए साल पर देवस्थलों पर रही श्रद्धालुओं की भीड़

दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालु

जगदलपुर। सोमवार की सुबह नए साल के साथ शुरू हुई। पूरा साल अच्छा हो इसलिए बस्तर संभाग के सभी जिलों में स्थित देवस्थलों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। दंतेवाड़ा स्थित शक्तिस्थल मां दंतेश्वरी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की0 संख्या के मद्देनजर एक दिन पूर्व रविवार को साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां कर ली गई थीं। जिला मुख्यालय जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। मंदिर के प्रवेश द्वार सिंह ड्योढ़ी के एक ओर महिलएं और दूसरी ओर पुरूषों की कतार थी।


basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post