बाइक-स्कूटी चोरी के आरोपी गए जेल

बाइक-स्कूटी चोरी के आरोपी गए जेल

बाइक-स्कूटी चोरी के आरोपी गए जेल

बचेली। मंदिर की दान पेटी और बाइक, स्कूटी चोरी कररने वाले आरोपियों को बचेली पुलिस ने 24 घंअे में गिरफ्तार कर जेल भेजा। बचेली में 14 अप्रेल को आलोक बनर्जी  की बाइक और एक  अन्य प्रार्थी खगेंद्र की स्कूटी चोरी हो गई थी। इसी दिन रात को सांई मंदिर की दान पेटी भी  चोरी हुई थी ।मामले की शिकायत पुलिस थाने में होने के बाद  पुलिस ने पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके आारोपियों से स्कूटी और बाइक 24 घंटे ममें बरामद कर आरोपी सुरेंद्र आलामी, राहुल ध्रुव, राजू अलामी को गिरफ्तार कर न्यायालय  में प्रश किया जहांसे आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों एसपी गौरव राय,  एएसपी नक्सल आपरेशन स्मृतिक राजनाला, एएसपी श्रीमती पूजा कुमार, एएसपी रामकुमार बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के  मार्गदर्शन में बचेली पुलिस का दल रवाना हुआ और दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपराध स्वीकारकिया।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post