बच्चों को रचनात्मक और उपयोगी कार्यों से जोड़ने शाउमावि बड़े मुरमा में युवा एवं इको क्लब का हुआ गठन

बच्चों को रचनात्मक और उपयोगी कार्यों से जोड़ने शाउमावि बड़े मुरमा में युवा एवं इको क्लब का हुआ गठन

शाउमावि बड़े मुरमा में युवा एवं इको क्लब का हुआ गठन

जगदलपुर(समग्रविश्व)। जगदलपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े मुरमा में युवा एवं इको क्लब का गठन किया गया। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शाला अवधि के अतिरिक्त मिलने वाले खाली समय में कुछ रचनात्मक एवं समाज उपयोगी कार्यों से जोड़ने, कौशल के विकास, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक व्यक्ति के शैक्षिक कौशलों का विकास युवा एवं इको क्लब के माध्यम से कार्य किया जाता है। शनिवार को शाउमावि बड़े मुरमा में गणित, विज्ञान एवं इको क्लब का गठन किया गया।

युवा एवं इको क्लब बड़े मुरमा में प्रधानमंत्री-रोहन बघेल, शिक्षा मंत्री नवीन तथा एपीजे अब्दुल विज्ञान क्लब अध्यक्ष कुमारी देवकी, उपाध्यक्ष उमेश्वर एवं अन्य सदस्यों का चुनाव किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य जीवन दास ने कहा कि आप सभी में नेतृत्व क्षमता है इसका भरपूर उपयोग समाज उपयोगी कार्यों में कीजिए। व्याख्याता समीर नाग ने इको क्लब के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी मनीष अहीर ने सभी छात्र-छात्राओं को इस वर्ष के कार्य योजना की संक्षिप्त जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय में समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विदित हो कि विगत कई वर्षों से युवा एवं इको क्लब दो कदम प्रकृति की ओर, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post