खूबचंद चांडक बस्तर जिला एलपीजी गैस एसोसिएशन के अध्यक्ष, सत्येन्द्र सचिव बने

खूबचंद चांडक बस्तर जिला एलपीजी गैस एसोसिएशन के अध्यक्ष, सत्येन्द्र सचिव बने

जगदलपुर। बस्तर जिला एलपीजी गैस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का गठन किया गया है। इस दौरान जिले के समस्त आॅयल कंपनी के डीलर्स की आपसी सहमति से चयन हुआ। एचपी, इंडेन और भारत गैस के सभी वितरक मौजूद थे। मंत्रणा के बाद भारत गैस के खूबचंद चांडक अध्यक्ष, इंडेन गैस एजेंसी के सत्येंद्र शुक्ला सचिव तथा एचपी गैस एजेंसी के मुरली कश्यप कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए। 
संगठन के कोषाध्यक्ष मुरली कश्यप ने बताया कि संगठन 
का प्रमुख उद्देश्य जिले में दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा

देने के साथ-साथ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। वर्तमान में उपभोक्ताओं से ई केवायसी कराई जा रही है। वहीं सब्सिडी का लाभ लेने बड़ी संख्या में उपभोक्ता एजेंसी पहुंच रहे हैं।







basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post